यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में कंट्री पार्टनर के रूप में वियतनाम शामिल होने आ रहा है। इससे ट्रेड शो में खासतौर पर चमड़ा, टेक्सटाइल और कृषि संबंधी क्षेत्र के निर्यातकों को लाभ होगा। इसी तरह पार्टनर स्टेट के रूप में ट्रेड शो में महाराष्ट्र राज्य शामिल होने आ रहा है। यूपी इंटरनेशल ट्रेड शो 25 से 29 सितंबर के बीच ग्रेटर नोएडा में आयोजित होगा। इस ट्रेड शो में कारोबारी व निर्यातकों के साथ ही देश और राज्य भी शिरकत करने आ रहे हैं। ट्रेड शो से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि ग्रेटर नोएडा में आयोजित इस व्यापार मेले के लिए पार्टनर कंट्री के रूप में तीन देशों से संपर्क किया गया था।
उनमें जापान, कोरिया व वियतनाम देश शामिल था। इन देशों में वियतनाम ने आने की अनुमति दी है। स्टेट पार्टनर के रूप में राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात में से महाराष्ट्र इस मेले में शामिल होगा। यूपीआईटीएस के क्वार्डिनेटर अभिषेक कुमार शाही ने बताया कि कंट्री पार्टनर और स्टेट पार्टनर के शामिल होने से ट्रेड शो में शामिल निर्यातक विभिन्न देशों से आने वाले कारोबारियो के साथ ही देश और राज्य से भी सीधे अपना कारोबारी संबंध स्थापित कर सकेंगे।