लखनऊ : (मानवीय सोच) निजी मेडिकल एवं डेंटल कॉलेजों की इस बार फीस नहीं बढ़ेगी। पिछले साल निर्धारित की गई फीस ही जमा कराई जाएगी। इस संबंध में बृहस्पतिवार चिकित्सा शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। निजी मेडिकल कालेजों में एमबीबीएस में दाखिला लेने वालों को 10.77 लाख से 13.73 लाख रुपये तक फीस जमा करनी होगी। प्रति वर्ष डेढ़ लाख रुपये हॉस्टल शुल्क भी जमा करना होगा। वहीं, 85,600 रुपये विविध शुल्क भी जमा करने होंगे। एक बार तीन लाख रुपये सुरक्षा राशि भी जमा कराई जाएगी।
निजी डेंटल कॉलेजों में बीडीएस कोर्स के लिए ट्यूशन फीस 2.93 से 3.84 लाख रुपये, हॉस्टल शुल्क 85 हजार से 1.05 लाख रुपये प्रतिवर्ष, विविध शुल्क 40 हजार और सुरक्षा राशि के रूप में तीन लाख रुपये जमा करने होंगे। एमडीएस कोर्स में ट्यूशन फीस 5.42 लाख से 8.59 लाख रुपये, हास्टल फीस 87 हजार से डेढ़ लाख और विविध शुल्क एक लाख रुपये जमा करना होगा। सुरक्षा राशि तीन लाख जमा करनी होगी। न्यूनतम व अधिकतम शुल्क संबंधित कॉलेज की स्थिति पर निर्भर करेगा।