# यूपी को मेडिकल टूरिज्म केंद्र बनाने के लिए आज से मेडिकल टूरिज्म व फार्मा एक्सपो

उत्तर प्रदेश : (मानवीय सोच) मेडिकल टूरिज्म सम्मेलन और फार्म एक्स्पो का आयोजन पीएचडी चैम्बर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा शुक्रवार और शनिवार को राजधानी स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में होगा। इसमें फार्मा जगत की दिग्गज कंपनियाँ भागीदारी करेंगी।

कार्यक्रम अध्यक्ष अशोक सोती ने बताया कि प्रदेश सरकार के प्रतिनिधि इस क्षेत्र की चुनौतियों, निवेश, प्रोत्साहन और सब्सिडी संबंधी नीतियों पर चर्चा करेंगे। दो दिवसीय आयोजन में करीब 4-6 तकनीकी सत्र होंगे जिनमें सरकार, अफसर, अस्पतालों, फार्मा कंपनियों, डायग्नोस्टिक और वेलनेस सेंटर, टूर और ट्रैवल कंपनियों, प्रौद्योगिकी प्रदाताओं के प्रमुख लोग शामिल होंगे जो चिकित्सा पर्यटन और स्वास्थ्य और फार्मा क्षेत्रों पर अपने विचार साझा करेंगे।

इस सम्मेलन का उद्देश्य उत्तर प्रदेश को चिकित्सा पर्यटन के लिए पसंदीदा गंतव्य और फार्मास्युटिकल, चिकित्सा उपकरणों और स्वास्थ्य देखभाल क्षेत्रों के लिए पसंदीदा निवेश गंतव्य के रूप में बढ़ावा देना है। उन्होने बताया कि एक्सपो में पर्यटन और संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह के साथ औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ”नंदी”, आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्रा ‘दयालु’ भाग लेंगे। एक्सपो का आयोजन उत्तर प्रदेश सरकार के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग और उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग के सहयोग से किया जा रहा है।