उत्तर प्रदेश : (मानवीय सोच) पहली टी-20 लीग के माध्यम से क्रिकेट को संवारने की कवायद ने जोर पकड़ लिया है। इस कड़ी में रविवार को शहर के एक होटल में आयोजित समारोह में ट्रॉफी, भाग लेने वाली टीमों की जर्सी और एंथम का अनावरण किया गया। 30 अगस्त से 16 सितंबर तक चलने वाली लीग के दौरान गोरखपुर लायंस, कानपुर सुपरस्टार्स, काशी रुद्रांश, लखनऊ फॉल्कन, मेरठ मावरिक्स और नोएडा सुपरकिंग्स की टीमें खिताब के लिए जोर आजमाइश करेंगी।
अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में क्रिकेट टैलेंट की कोई कमी नहीं है। यूपी टी-20 लीग के माध्यम से उन्हें एक मंच दिया जाएगा, जिससे वे अपनी क्षमता को साबित करके भविष्य की संभावनाएं बन सके। यूपीसीए लंबे समय से इस लीग को आयोजित करने की योजना बना रही थी, जिसे अमली जामा पहना दिया गया है। इस लीग के माध्यम से यूपी का राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट भविष्य बेहतर होगा।