जैसे-जैसे नवंबर का महीना आगे बढ़ रहा है, उत्तर भारत में ठंड का असर भी बढ़ता जा रहा है. उत्तर प्रदेश में भी ठंड की दस्तक ने लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया है. मौसम विभाग की मानें तो अगले 24 घंटों में प्रदेश के कई जिलों में न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है, जिससे ठंड का असर और गहराएगा. मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के 15 जिलों में घने कोहरे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. तराई क्षेत्र के जिलों में इसका खासा असर देखा जा सकता है,
जहां सुबह के वक्त विजिबिलिटी शून्य तक पहुंच सकती है हालांकि, दिन के दौरान धूप खिली रहने की संभावना है, जिससे दोपहर के समय तापमान सामान्य बना रह सकता है. दिन में हल्की धूप के कारण तापमान में मामूली वृद्धि हो सकती है, लेकिन रात के समय तापमान गिरकर 22 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.
इससे शाम के बाद ठंड का अनुभव और बढ़ेगा. मौसम विभाग ने बताया है कि देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत और आसपास के इलाकों में घने से बहुत घना कोहरा पड़ने की संभावना है.
