# यूपी में डेंगू का कहर : 9 हजार के पार पहुंचा आकंड़ा

उत्तर प्रदेश : (मानवीय सोच)  बुखार से कराह रहा हैं। डेंगू में मामलों में लगातार इजाफा हो रहा हैं। बीते 24 घंटे में यूपी में डेंगू के 469 नए मामले सामने आए हैं। गौतमबुद्ध नगर के बाद अब मुरादाबाद और लखनऊ में डेंगू संक्रमितों की संख्या में जबरदस्त तेजी आई हैं। इसी के साथ प्रदेश भर में डेंगू मरीजों की संख्या 9 हजार के पार जाकर 9188 हो गई हैं।

6 जिलों में इस सीजन में 500 से ज्यादा केस आ चुके हैं। 15 मई से 6 अक्टूबर के बीच मुरादाबाद में 770, गौतमबुद्ध नगर में 699, लखनऊ में 715, गाजियाबाद में 636, कानपुर में 608 और मेरठ में 592 डेंगू पॉजिटिव केस रिपोर्ट हुए हैं। वही सरकारी आंकड़ों में फिलहाल डेंगू से कुल 8 मौतें दर्ज हैं।

एक नजर – प्रदेश में डेंगू के कुल मामलों पर

जिला 24 घंटे में पॉजिटिव डेंगू केस कुल डेंगू केस
मुरादाबाद 67 770
लखनऊ 44 715
गौतमबुद्ध नगर 19 699
गाजियाबाद 17 653
रामपुर 29 388
मेरठ 30 592
वाराणसी 0 139
गोरखपुर 4 150
आगरा 2 70
कानपुर 26 633