‘ये पंडितों का एनकाउंटर करवाते हैं’, भाजपा

नई दिल्ली  (मानवीय सोच) विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ पर सियासत जारी है. विपक्षी दल फिल्म को लेकर लगातार भाजपा पर हमला करते आ रहे हैं. अब AAP ने भाजपा को घेरते हुए ‘द कश्मीर फाइल्स’ पर विवादित बयान दे दिया है. AAP के वरिष्ठ नेता और विधायक सौरभ भारद्वाज ने भाजपा पर पंडितों का एनकाउंटर करवाने का आरोप लगाया है.

‘यूपी में पंडितों का एनकाउंटर करवाते हैं’

दिल्ली के ग्रेटर कैलाश से आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर पूछे गए सवालों पर जवाब देते हुए कहा कि कश्मीरी पंडितों को छोड़िए, इन्होंने (भाजपा) पंडितों के लिए कुछ नहीं किया. यूपी में पंडितों का एनकाउंटर करवाते हैं. बस इनको पता चल जाए कि वो पंडित हैं.

‘भाजपा की सच्चाई का पर्दाफाश करने आए हैं’

सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कश्मीरी माइग्रेंट टीचर्स के मुद्दे पर भी भाजपा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से कश्मीरी माइग्रेंट टीचर्स को लेकर राजनीति हो रही है. आज हम भाजपा की सच्चाई का पर्दाफाश करने आए हैं. भारद्वाज ने कहा, ‘टीचर्स से जुड़ा मुद्दा एलजी के हाथ में है. उन्होंने इन माइग्रेंट टीचर्स का साथ नहीं दिया. बल्कि उनके रेग्युलराइजेशन का विरोध भी किया.’

‘संविदा कर्मचारियों को नियमित करना सरल नहीं’

सौरभ भारद्वाज ने कहा, ‘केंद्र द्वारा मनोनीत उपराज्यपाल ने अदालत में कश्मीरी माइग्रेंट टीचर्स के नियमितीकरण का विरोध किया था. हमने 2017 में इन टीचर्स को नियमित करने के लिए एक नीति लाने के लिए कैबिनेट नोट पारित किया. मामला पहले से ही अदालत में चल रहा था. संविदा कर्मचारियों को नियमित करना कोई सरल प्रक्रिया नहीं है क्योंकि पहले इसका इस्तेमाल दूसरों द्वारा अयोग्य लोगों को नौकरी देने के लिए किया जाता रहा है. इसके लिए हमने नीति बनाई है. यदि कोई अदालत के दस्तावेजों को देखे, तो समझ आ जाएगा कि शुरू में सरकार द्वारा एक उपक्रम है जो इन शिक्षकों को नियमित करने की बात करता है. इसके बाद उपराज्यपाल कार्यालय ने कहा कि चूंकि मामला सेवाओं से जुड़ा है, इसलिए चुनी हुई सरकार के पास अधिकार नहीं हैं. वकीलों को भी बदल दिया गया और नए वकीलों ने नियमितीकरण का विरोध किया.’

कश्मीरी पंडितों को हाई कोर्ट क्यों जाना पड़ा?

AAP विधायक यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा, ‘एलजी ने कहा कि ये सर्विस मैटर है इसमें सरकार का हस्तक्षेप नहीं होना चाहिए. भाजपा ने एक झूठी प्रेस रिलीज तैयार की जिसमें वो माहिर है. उसमें लिखा गया नाम नकली और लेटर हेड भी नकली था. कश्मीरी पंडितों को हाई कोर्ट में क्यों जाना पड़ा? इसका जवाब दें.’

‘फाइलों में भाजपा के सभी कुकर्म दर्ज’

उन्होंने कहा कि मनीष सिसोदिया ने चिट्ठी लिखी थी कि कश्मीरी पंडितों को कोर्ट कचहरी करने की बजाय उन्हें उनका हक दे दिया जाए. भाजपा कॉन्फिडेंस के साथ झूठ बोल रही है. शुक्र है कि देश फाइलों से चल रहा, वाट्सऐप से नहीं. फाइलों में भाजपा के सभी कुकर्म दर्ज हैं. एमसीडी कमिश्नर से पूछिए, कश्मीरी माइग्रेंट टीचर्स को आज तक एरियर क्यों नहीं दिया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *