मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार में लगातार एनकाउंटर्स चर्चाओं में रहे हैं. योगी सरकार का दावा है कि यूपी की कानून व्यवस्था सख्त करने के लिए प्रदेश से अपराधियों और माफियाओं का सफाया किया गया है. मगर ये एनकाउंटर्स लगातार विवादों में भी रहे हैं. हाल ही में हुए मंगेश यादव और अनुज प्रताप सिंह के एनकाउंटर को लेकर सवाल उठे हैं.
योगी सरकार पर ये भी आरोप लगाया जाता है कि योगी सरकार में खास जातियों को ही टागरेट करके एनकाउंटर्स किए जा रहे हैं और कुछ जातियों के अपराधियों को छोड़ा जा रहा है. ऐसे में यूपी की योगी सरकार के कार्यकाल यानी 2017 से 2024 के बीच एसटीएफ द्वारा एनकाउंटर में मारे गए हर अपराधी का लेखा-जोखा के पास है. इस लिस्ट में यादव, ठाकुर, ब्राह्मण और मुस्लिम जाति के अपराधियों का सारा लेखा-जोखा है, जिनको यूपी एसटीएफ ने मुठभेड़ में ढेर किया है.
UP STF ने किस-किस जाति के कितने अपराधियों को एनकाउंटर में ढेर किया?एसटीएफ ने साल 2017 में 2, 2018 में 7, 2019 में 5, 2020 और 2021 में 10-10, 2022 में 2, 2023 में 8 और 2024 में भी अब तक 8 ही एनकाउंटर्स को अंजाम दिया है. इनमें यादव, मुस्लिम और ठाकुर जाति से आने वाले वाले अपराधियों के भी नाम हैं. इस लिस्ट में हाल ही में हुए मंगेश यादव और पिछले साल हुए अतिक अहमद में बेटे असद के एनकाउंटर का भी जिक्र है.