लखनऊ (मानवीय सोच) योगी आदित्यनाथ सरकार में मतस्व विभाग के मंत्री डॉ. संजय कुमार निषाद ने अधिकारियों के बीच अपने समाज के लोगों को गंवार बोल दिया। संजय कुमार निषाद ये भूल गए कि इन्हीं ‘गंवारों’ के समर्थन की वजह से आज वो योगी सरकार में मंत्री बनाए गए हैं। दरअसल योगी सरकार के 100 दिन पूरे होने के मौके पर महोबा पहुंचे संजय निषाद ने मतस्य विभा के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से पूछा कि मछली पालन करने वाले किसानों का बीमा क्यों नहीं हो रहा? जवाब में अधिकारियों ने कहा कि किसान समझाने के बावजूद बीमा नहीं करा रहे हैं। इसपर संजय निषाद ने कहा कि ये गंवार हैं, हम इनको समझाएंगे।
दूसरी तरफ पत्रकारों से बात करते हुए संजय निषाद ने कहा कि योगी सरकार के 100 दिनों के कामकाज में विकास की रफ्तार में तेजी आई है। संजय निषाद ने कहा कि मछुआ समाज के लोगों के लिए केंद्र और राज्य सरकारें कई स्कीमें चला रही है जिसमें प्रधानमंत्री मत्सय संपता योजना शामिल है। उन्होंने कहा कि मछुआ समाज के लोगों को मछली पालन, दुकान खोलने या वाहन खरीदने के अलावा कई योजनाओं के लिए सब्सिडी दी जा रही है।
गौरतलब है कि दो दिन पहले गाजियादाब के मसूरी झील का निरीक्षण करने आए संजय निषाद के लिए अधिकारी बोरियां बिछाते नजर आए थे। दरअसल कच्चा रास्ता होने की वजह से संजय निषाद का काफिला झील से थोड़ा पीछे ही रुक गया और उन्हें पैदल चलकर जाना पड़ा। इस दौरान बारिश शुरू हो गई तो अधिकारी संजय निषाद के पैरों के नीचे बोरियां बिछाने लगे ताकि उनका सफेद कुर्ता कीचड़ में खराब ना हो जाए।