# रणबीर कपूर के साथ अरिजीत सिंह ने चंडीगढ़ में दी लाइफ परफॉर्मेंस

(मानवीय सोच) : बॉलीवुड के सुपरहिट प्लेबैक सिंगर अरिजीत सिंह ने शनिवार को अपने चंडीगढ़ कॉन्सर्ट में जोरदार परफॉर्मेंस दी. अरिजीत के साथ स्टेज पर एक्टर रणबीर कपूर को देखकर फैंस भी हैरान रह गए. उन्होंने अरिजीत के जाने ‘चन्ना मेरया मेरया’ पर डांस भी किया. अरिजीत ने रणबीर की अपकमिंग फिल्म ‘एनिमल’ के लिए उनकी फिल्म का लेटेस्ट सॉन्ग ‘सतरेंगा’ गाया. ऐसा माना जा रहा है कि रणबीर अपीन फिल्म का प्रमोशन करने के लिए ही चंडीगढ़ पहुंचे थे. सोशल मीडिया पर रणबीर और आरिजीत की जोड़ी का वीडियो वायरल हो गया है.

एक पैपराजी ने इंस्टाग्राम पर अरिजीत सिंह के म्यूजिक इवेंट का वीडियो शेयर किया एक फैन ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘गिव रिस्पेक्ट एंड टेक रिस्पेक्ट का परफेक्ट उदाहरण हैं दोनों स्टार’. दूसरे ने लिखा, ‘एक-दूसरे का सम्मान करें.’ एक फैन ने रणबीर की 2011 की फिल्म को भी याद किया और लिखा, ‘रॉकस्टार की याद आ गई.’ बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर हाल ही में चंडीगढ़ में प्लेबैक सिंगर अरिजीत सिंह के कॉन्सर्ट में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने स्टेज पर अरिजीत के साथ 2016 में आई करण जौहर निर्देशित फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ का हिट सॉन्ग ‘चन्ना मेरेया’ गाया