# राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष भंवर सिंह पर जानलेवा हमला

राजस्थान : (मानवीय सोच)  उदयपुर में रविवार को राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष भंवर सिंह को गोली मार दी गई है. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है.

पुलिस ने भंवर सिंह पर गोली चलाने वाले एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. हमलावर की पहचान दिग्विजय के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक, हमला पुरानी दुश्मनी की वजह से की गई. फिलहाल पीड़ित और आरोपी दोनों का इलाज अस्पताल में जारी है.