राजस्थान : (मानवीय सोच) भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अधिकारी नवलकिशोर मीना और उसके सहयोगी बाबूलाल मीना को 15 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया. अधिकारियों ने बताया कि आरोपी अधिकारी चिटफंड मामले में गिरफ्तार नहीं करने की एवज में आरोपी से 17 लाख रुपये मांग रहा था. ACB के बयान के मुताबिक, जिन अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया है उनमें ED के इम्फाल (मणिपुर) स्थित एक कार्यालय का प्रवर्तन अधिकारी (ईओ) नवल किशोर मीणा और उसका स्थानीय सहयोगी बाबूलाल मीणा शामिल है.
परिवादी की तरफ से शिकायत दी गई थी कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के इम्फाल कार्यालय में चिटफंड-प्रकरण में उसके खिलाफ दर्ज मामले को निपटाने, प्रॉपर्टी जब्त नहीं करने और गिरफ्तार नहीं करने की एवज में आरोपी प्रवर्तन अधिकारी नवल किशोर मीणा की तरफ से 17 लाख रुपये रिश्वत राशि की मांग कर परेशान किया जा रहा है. ACB की टीम ने शिकायत का सत्यापन कर गुरुवार को जयपुर में आरोपी नवल किशोर मीणा उर्फ एनके मीणा को अपने सहयोगी बाबूलाल मीणा उर्फ दिनेश के माध्यम से परिवादी से 15 लाख रुपये की रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार किया.