राजस्थान सरकार में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल

राजस्थान सरकार ने पुलिस और प्रशासनिक ढांचे में सोमवार को एक बार फिर बदलाव किया है। सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के 22 अधिकारियों और भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के 58 अधिकारियों के तबादले किए हैं। कार्मिक विभाग ने रविवार देर रात इस संबंध में आदेश जारी किए। आदेश के तहत, दो संभागीय आयुक्त एवं छह जिलाधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है। पुलिस विभाग में 15 जिलों के पुलिस अधीक्षक तथा दो रेंज पुलिस महानिरीक्षक का तबादला किया गया है।

आईएएस डॉ प्रतिभा सिंह को पाली के संभागीय आयुक्त पद से हटाकर जोधपुर का संभागीय आयुक्त व राजस्थान शहरी विकास व बुनियादी ढांचा निगम के कार्यकारी निदेशक राजेंद्र विजय को कोटा का संभागीय आयुक्त बनाया गया है। इसके अलावा सवाई माधोपुर, डीडवाना, राजसमंद, डीग, ब्यावर और चुरू के जिला जिलाधिकारी बदले गए हैं। आईपीएस के तबादलों के तहत महानिरीक्षक राजेश मीणा को उदयपुर रेंज का महानिरीक्षक और अजयपाल लांबा को महानिरीक्षक उदयपुर रेंज से जयपुर रेंज के महानिरीक्षक पद पर तैनात किया गया है। जयपुर के पुलिस आयुक्त बीजू जार्ज जोसेफ ही रहेंगे। इसी तरह हनुमानगढ़, जयपुर ग्रामीण,जोधपुर ग्रामीण, भीलवाड़ा, अलवर, अजमेर और टोंक समेत 15 जिलों के पुलिस अधीक्षक बदले गए हैं।