# राजाजीपुरम में महिला से चेन लूट दोनों गिरफ्तार

लखनऊ : (मानवीय सोच)  राजाजीपुरम इलाके में मार्निक वॉक पर निकली महिला से चेन लूटने वाले दो लुटेरे महिला के पति की हिम्मत के आगे अपनी स्कूटी छोड़कर भाग निकले।

जब महिला के पति ने चेन लूट के दौरान शोर मचाते हुए लुटेरों का पीछा किया और लुटेरे रास्ते में एक टूटी दीवार की वजह से स्कूटी छोड़कर भागना पड़ा। पुलिस ने स्कूटी के माध्यम से दोनों लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें एक बदमाश दिल्ली का रहने वाला है।
चोरी के वाहनों से करते थे लूटपाट

पुलिस के मुताबिक पकड़े गये लुटेरों में एक दिल्ली के सकरपुर निवासी नवाब अंसारी और दूसरा दुबग्गा निवासी मनोज गुप्ता हैं। दोनों के पास से बरामद अपाचे बाइक पारा और स्कूटी दुबग्गा से चोरी की गई थी।

इन बदमाशों ने राजाजीपुरम में राज गार्डेन के पास अनिल कुमार गुप्ता की पत्नी की चेन लूट ली थी। अनिल के पीछा करने पर लूटेरे स्कूटी छोड़कर भाग निकले थे।

पुलिस ने नवाब और मनोज को चेन स्नैचिंग में गिरफ्तार किया है।