# राज्यपाल हाजिर हों’ का समन जारी करने वाले बदायूं के SDM पर एक्शन, शासन ने किया सस्पेंड

उत्तर प्रदेश : (मानवीय सोच)  बदायूं जिले में एसडीएम सदर ने राज्यपाल के नाम समन जारी कर उन्हें हाजिर होने का आदेश दे दिया था. इस आदेश की प्रति सामने आते ही हड़कंप मच गया था. इस मामले के बाद राज्यपाल आनंदी बेन पटेल की ओर से उनके सचिव ने डीएम को पत्र भेजा था, जिसमें चेतावनी दी गई थी अब शासन ने समन जारी करने वाले एसडीएम को सस्पेंड कर दिया है.

वहीं डीएम ने पेशकार को निलंबित कर दिया है जानकारी के अनुसार, बदायूं की सदर तहसील के एसडीएम ने अपने न्यायिक कोर्ट से विधि व्यवस्थाओं को नजर अंदाज करते हुए राज्यपाल के नाम समन 18 अक्टूबर को जारी कर दिया था. इसमें एसडीएम कोर्ट में अपना पक्ष रखने के लिए हाजिर होने का आदेश दिया गया था इसके बाद राज्यपाल के सचिव ने जिलाधिकारी को पत्र भेजा गया