(मानवीय सोच) : कैश फॉर क्वेरी’ यानी ‘पैसे लेकर सवाल पूछने’ के आरोपों का सामना कर रहीं तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा गुरुवार (2 नवंबर) को लोकसभा आचार समिति के सामने पेश हुईं. हालांकि महुआ मोइत्रा, दानिश अली और अन्य विपक्षी सांसद भड़कते हुए 3.35 बजे के आसपास एथिक्स कमेटी के दफ्तर से बाहर निकल गए. इसे लेकर जब उनसे सवाल किया गया तो विपक्षी नेताओं ने कहा कि महिला से पर्सनल सवाल किये गए इसलिए उन्होंने वॉक आउट कर दिया. गुस्से में बाहर आईं महुआ ने कहा कि कि वे मुझसे ‘गंदे सवाल’ पूछ रहे थे.
वहीं, जनता दल (यूनाइटेड) के सांसद गिरिधारी यादव ने कहा, ‘उन्होंने महिला (TMC सांसद महुआ मोइत्रा) से निजी सवाल पूछे. उन्हें निजी सवाल पूछने का अधिकार नहीं है, इसलिए हमने वॉकआउट कर दिया.’ वहीं, कांग्रेस सांसद उत्तम कुमार रेड्डी ने कहा, ‘पूरे सवालों से ऐसा लगता है कि एथिक्स कमेटी किसी के इशारे पर काम कर रही है. यह बहुत, बहुत बुरा है. वहीं, BSP सांसद दानिश अली ने कहा, वे उनसे (महुआ मोइत्रा) पूछ रहे हैं कि आप रात में किससे बात करती हो? किससे मिलती हो?