# राम नाम लेकर जन्‍मभूमि मंदिर निर्माण में जुटे हजारों मजदूर

अयोध्या : (मानवीय सोच)  तेजी से भगवान राम के मंदिर का निर्माण कार्य जारी है. मंदिर की ताजा तस्वीरें सामने आई है, जिसमें मंदिर अपने पूरे आकार पर पहुंचता दिखाई दे रहा है. मंदिर की भव्यता वायरल तस्वीरों में साफ दिखाई दे रही है. बता दें कि मंदिर का उद्घाटन जनवरी 2024 में होगा और प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 22 जनवरी को होने की बात सामने आ रही है. तो इसी बीच सामने आई ताजा तस्वीरों ने भक्तों में जल्द ही रामलला के अपने स्थाई गर्भ गृह में स्थापित होने की उम्मीद जगी है.

बता दें कि सोमवार को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से राम मंदिर निर्माण की ताजा तस्वीरें जारी की गई हैं, जिसमें मंदिर की भव्यता साफ दिखाई दे रही है. तो वहीं अब श्रद्धालु जल्द से जल्द अपने रामलला को गर्भ गृह में विराजमान होते देखना चाहते हैं. हालांकि अब वह दिन दूर नहीं है, जब रामलला अपने गर्भ गृह में विराजमान होकर भक्तों को दर्शन देंगे