# राम मंदिर उद्घाटन के अवसर पर होगा भव्य कार्यक्रम

(मानवीय सोच) : भगवान राम की नगरी अयोध्या में राम मंदिर का तेजी से निर्माण कार्य आगे बढ़ रहा है. शनिवार को इसका निरीक्षण करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गए थे. वहीं प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर भी तैयारी तेज है. जनवरी में मंदिर का उद्घाटन होने के साथ ही प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होगा. इसको लेकर मुख्यमंत्री ने सम्बंधित अधिकारियों से अयोध्या में निर्माण कार्य को निश्चित समय सीमा में गुणवत्ता के साथ पूरा करने कि निर्देश दिया है

रामलला के विराजमान होने के समय प्रदर्शनी का भी होगा आयोजन

मीडिया सूत्रों के मुताबिक, जिस समय मंदिर के गर्भगृह में राम लला की मूर्ति स्थापित की जाएगी, उसी दौरान मंदिर परिसर में एग्जीबिशन भी दिखाया जाएगा, जिसे ‘राम: द मैन एंड हिज आइडिया’ थीम पर तैयार किया जा रहा है. इसके लिए केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय की ललित कला अकादमी के कलाकारों को चुना गया है और उनको इसकी पूरी तैयारी करने के लिए 2 हफ्ते का समय दिया जाएगा. यानी मंदिर उद्घाटन तक उनको इसका कार्य पूरा कर लेना होगा. वहीं ये भी जानकारी सामने आ रही है