# राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर फाइनल तारीख घोषित

अयोध्या : (मानवीय सोच) राम नगरी अयोध्या में एक ओर राम मंदिर का निर्माण कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है तो वहीं राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर भी लगातार तैयारी चल रही है. अब प्राण-प्रतिष्ठा की फाइनल तारीख भी सामने आ गई है. जानकारी के मुताबिक, जनवरी-2024 की 21, 22 और 23 तारीख को अंतिम मुहर लग गई है. वहीं पहले 15 जनवरी से दस दिन तक कार्यक्रम चलने की जानकारी सामने आई थी. इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी न्योता भेजा गया है.

बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण करा रहे श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए 21, 22 और 23 जनवरी 2024 की तारीख तय की है. इसको लेकर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने शुक्रवार को ‘पीटीआई-भाषा’ से बात की और बताया कि, ‘‘राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा समारोह अगले साल जनवरी के तीसरे सप्ताह में होगा.” इसके साथ तारीख को लेकर कहा कि, 21, 22 और 23 जनवरी की तारीखें कार्यक्रम के लिए तय की गई हैं. उन्होंने कहा कि अभिषेक समारोह में आने वाले भक्तों को करीब एक महीने तक मुफ्त भोजन उपलब्ध कराने की योजना बनाई जा रही है.