# लंदन में पढ़ रही बेटी ने पिता के खिलाफ किया केस, कारण कर देगा हैरान 

कानपुर : (मानवीय सोच)  किदवई नगर इलाके में एक ठेकेदार पर लंदन में पढ़ने वाली उसकी ही बेटी ने जान से मारने सहित अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज कराया है लंदन में पढ़ाई कर रही ठेकेदार की बेटी ने पिता पर गंभीर आरोप लगाए हैं. 

सिद्धात्री अवस्थी नाम की युवती लंदन में प्रोजेक्ट मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रही है. उसने अपनी शिकायत में कहा है कि उसके पिता राजेंद्र अवस्थी अय्याश किस्म के व्यक्ति हैं, पैसों के लिए घर में मारपीट करते हैं. सिद्धात्रि का एक भाई दिल्ली में ठेकेदारी करता है वहीं दूसरा भाई लखनऊ में बिजनसमैन है 

सिद्धात्री  के मुताबिक उनके भाई ने उसकी शादी के लिए कुछ जेवर और नगदी इकट्ठी कर रखी थी, जिस मां ने घर की अलमारी में सुरक्षित रखा था लेकिन 30 जुलाई को पिता ने मां से लॉकर की चाबी मांगी जिसको देने से उसकी मां ने मना कर दिया