बीएसएनएल (भारत दूर संचार कंपनी) की 4-जी सेवाओं के लिए अब लोगों को ज्यादा वक्त तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा। लखनऊवासियों को 4-जी सेवाएं दीपावली से मिलना शुरू हो जाएंगी। वहीं प्रदेश के लोग इस सुविधा का लाभ मार्च-2025 तक उठा सकेंगे। उपभोक्ताओं को सस्ती और बेहतरीन 4-जी सेवाएं देने के लिए बीएसएनएल ने ठोस पहल करते हुए अक्टूबर माह दीपावली की यह तिथि तय की है। अभी तक राजधानी के महानगर, सरोजनी नगर, दुबग्गा और आसपास के क्षेत्र में यह सुविधा ट्रायल के तौर पर शुरू की है।
चल रहा परीक्षण
शहरवासियों को दीपावली तक बीएसएनएल की 4जी सेवाओं को उपलब्ध कराने के लिए राजधानी के कई क्षेत्रों ट्रायल चल रहा है। परीक्षण पूरा होते ही सुविधा मिलना शुरू हो जाएगी। शहर में कुछ जगहों पर 4जी सुविधा उपलब्ध होना शुरू भी हो गई है। बीएसएनएल अधिकारियों के मुताबिक अभी तक शहर में 250 बीटीएस लगाए जा चुके हैं।
फाइबर कनेक्शन की बुकिंग ऑनलाइन करें
बीएसएनएल फाइबर की अब ऑनलाइन बुकिंग शुरु हो चुकी है। एफटीटीएच (फाइबर टू दी होम) की सेवाओं में लगातार सुधार किया जा रहा हैं। इस ब्रॉडबैंड के प्लान को बीएसएनएल की आधिकारिक वेबसाइट upe.bsnl.co.in पर ले सकते हैं। बीएसएनएल भारत फाइबर के लिए 500 रुपये का इंस्टॉलेसन और एक्टिवेशन चार्ज देना पड़ेगा, जो 31 मार्च 2025 तक नये उपभोकताओं के लिए नि:शुल्क है।