लखनऊ : (मानवीय सोच) एयरपोर्ट पर डिजियात्रा की शुरुआत। 15 अगस्त से शुरू होगी डीजी यात्रा की सुविधा। एयरपोर्ट पर अब चेहरा देखकर खुलेंगे गेट। एयरपोर्ट पर अब चेहरा देखकर प्रवेश मिलेगा। आधार समेत कोई दस्तावेज दिखाने की जरूरत नहीं। स्वतंत्रता दिवस पर ‘डिजीयात्रा’ सेवा शुरू हो रही है।
एयरपोर्ट पर ‘फेस रिकग्निशन’ मशीन लगाई जाएगी। यात्री का चेहरा पहचानते हुए गेट खुल जाएंगे। मिनिस्ट्री ऑफ सिविल एविएशन के सचिव ने उद्घाटन किया। 15 अगस्त से लखनऊ एयरपोर्ट पर डिजियात्रा सेवा शुरू होगी।