# लखनऊ की रिया के कातिल का कबूलनामा : लिव इन, ब्लैकमेलिंग और पार्टनर का कत्ल

लखनऊ : (मानवीय सोच)  बेहद पॉश रिहायशी इलाकों में से एक है सुशांत गोल्फ सिटी का पैराडाइज क्रिस्टल अपार्टमेंट. 17 अगस्त की रात इसी अपार्टमेंट से पुलिस को एक कॉल मिली थी. कॉल करनेवाली महिला ने पुलिस को बताया था कि उसकी बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है

लिव इन पार्टनर पर कत्ल का इल्जाम
लखनऊ के बेहद पॉश रिहायशी इलाकों में से एक है सुशांत गोल्फ सिटी का पैराडाइज क्रिस्टल अपार्टमेंट 17 अगस्त की रात इसी अपार्टमेंट से पुलिस को एक कॉल मिली थी. कॉल करनेवाली एक महिला थी, जो बेतहाशा रोये जा रही थी  रोते-रोते ही उसने पुलिस को बताया था कि उसकी बेटी के लिव इन पार्टनर ने गोली मारकर उसकी बेटी की जान ले ली है. 

आनन-फानन में पुलिस की टीम मौका-ए-वारदात पर पहुंचती है. और वाकई अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 203 में उन्हें एक लड़की की लाश मिलती है. लाश पर दो गोलियों के निशान थे. एक सिर में जबकि दूसरा सीने में. गोली करीब से मारी गई थी और दोनों ही गोलियां जिस्म के आर-पार निकल गईं थीं. यानी लाश सामने थी और पुलिस मामले की जांच शुरू कर चुकी थी.