गोमतीनगर के हुसडिया चौराहे स्थित ध्येय आइएएस कोचिंग हड़कंप मच गया, जब कोचिंग में क्लास के बाद हो छात्र लिफ्ट में फंस गए। काफी देर तक दोनो छात्र मदद के लिए चिल्लाते रहे, लेकिन किसी को उनकी आवाज सुनाई ही नहीं दे रही थी। इसके बाद लिफ्ट में फंसी छात्रा ने अपने पति को फोन कर लिफ्ट में फंसे होने की जानकारी दी। जिसके के बाद पुलिस को इसकी सुचना ही गई। जहां पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को बाहर निकलवाया।
बता दें कि कोचिंग में रात 8 बजे क्लास ओवर होती हैं। जिसके बाद दो छात्र शोभा सिंह और निलेश अवस्थी लिफ्ट से नीचे ग्राउंड फ्लोर पर जा रहे थे। लिस्ट ग्राउंड फ्लोर पर जा ही रही थी की उसमें तेज आवाज हुई, जिसके बाद लिफ्ट बीच में ही रुक गई। छात्रों ने बताया कि लिफ्ट फ्लोर के बीच में होने की वजह से और गेट बंद होने के कारण आवाज कोई नहीं सुन सका। लिफ्ट में शनिवार को 45 मिनट तक दो छात्र फंसे रहे। छात्रा शोभा के पति पवन सिंह ने दोनो के लिफ्ट में फंसे होने की कोचिंग जानकारी मैनेजमेंट दी, लेकिन उन्हें वहां से कोई मदद नहीं मिली।