लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज निगम के तहत महानगर में चलने वाली इलेक्ट्रिक सिटी बसों में यात्रियों को चिलचिलाती गर्मी में एसी का किराया देने के बाद भी एसी बस का सफर नहीं मिल पा रहा है। विशाल गर्मी में यात्री बिना सुविधाओं के सफर करने के लिए मजबूर है। जिस पर सिटी प्रबंधन कोई गंभीरता नहीं ले रहा है। लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट के बेड़े में 140 इलेक्ट्रिक बसें हैं। इन बसों से रोजाना लगभग 30 हजार लोग यात्रा करते हैं। वर्तमान में इलेक्ट्रिक बसों की संख्या 100 ही है, क्योंकि 40 एसी इलेक्ट्रिक बसें अब भी अयोध्या में ही चल रहीं हैं इलेक्ट्रिक बसों की कमी की वजह से यात्रियों को दिक्कतें होनी शुरू हो गईं हैं। इलेक्ट्रिक बसें वातानुकूलित होती हैं और पारा 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंचने लगा है।