हृदय रोग विशेषज्ञों की सबसे बड़ी कांफ्रेंस कार्डियोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ इण्डिया के 76 वें वार्षिक सम्मेलन का आयोजन लखनऊ के इन्दिरा गाँधी प्रतिष्ठान में किया जा रहा है। 5 दिसंबर से शुरू होने वाली इस चार दिवसीय सम्मेलन का आयोजन इस बार उत्तर प्रदेश चैप्टर ऑफ कार्डियोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया व संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान सयुक्त रूप से कर रहा है। सम्मेलन के मुख्य आयोजनकर्ता संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस लखनऊ के वरिष्ठ प्रोफेसर डा. सत्येन्द्र तिवारी ने बताया कि चार दिनों तक चलने वाले इस सम्मेलन में देश-विदेश के कई प्रख्यात हृदय रोग विशेषज्ञ भाग लेंगे।
हृदय रोग से संबंधित सभी नवीनतम जानकारियाँ इस सम्मेलन में इन विशेषज्ञों द्वारा साझा की जायेंगी। देश के लगभग पाँच हजार हृदय रोग विशेषज्ञ इस सम्मेलन से लाभान्वित होंगे। खासतौर से युवा हृदय रोग विशेषज्ञ वरिष्ठ चिकित्सकों से आधुनिक इंटरवेंशन तकनीकों व नई चिकित्सा विधियों के बारे में ज्ञान अर्जित करेंगे। एसजीपीजीआई स्थित हृदय रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डा. आदित्य कपूर ने बताया कि हाल के वर्षों में यह देखा गया है कि चालीस वर्ष से कम उम्र के युवा हार्ट अटैक की वजह से असमय कम उम्र पर खत्म हो रहें है। इस सम्मेलन में इस विषय पर भी विस्तार से चर्चा की जायेगी अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, इटली, ब्रिटेन, स्पेन, नेपाल व कई यूरोपीय देशों के प्रतिनिधि इस सम्मेलन में प्रतिभाग करने के लिए लखनऊ पहुँच चुके हैं।