# लखनऊ में दो भागों में विभाजित होगी इमरजेंसी

लखनऊ  : (मानवीय सोच)  ठाकुरगंज संयुक्त चिकित्सालय की बदइंतजामी को लेकर निदेशक चिकित्सा उपचार डॉ. केएन तिवारी ने अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान वे इमरजेंसी में गए। वहां मरीजों की फाइल चेक की और उनसे बातचीत भी की। इसके अलावा ओटी व वार्ड की स्थिति को परखा।

इस दौरान टीबी का मरीज इमरजेंसी में सामान्य मरीजों संग भर्ती मिला। इस पर उन्होंने आपत्ति जताई। निदेशक ने उपचार इमरजेंसी को दो भागों में बांटने को कहा है ताकि टीबी व सामान्य मरीज अलग-अलग भर्ती हों। वहीं अस्पताल के सभी डॉक्टरों का रिकार्ड भी तलब किया है।

ठाकुरगंज संयुक्त चिकित्सालय की इमरजेंसी टिनशेड के नीचे संचालित है। बारिश होने पर यहां पानी टपकता है। इससे मरीजों को काफी परेशानी होती है। अस्पताल में फैली अव्यवस्था को ठीक करने के लिए निदेशक चिकित्सा उपचार ने दोपहर करीब तीन बजे अस्पताल का निरीक्षण किया। इमरजेंसी में भी उन्हें तमाम खामियां मिलीं। उन्होंने अस्पताल में होने वाले प्रसव का भी रिकॉर्ड मांगा है।