लखनऊ : (मानवीय सोच) मलिहाबाद थाना क्षेत्र में एक युवक ने अपने पिता को ही बेरहमी से मार डाला. उसके बाद पुलिस को गुमराह करने के लिए उसने वादी बनकर केस भी दर्ज करवाया. हालांकि, जांच-पड़ताल में पुलिस को सच्चाई पता चल गई, जिसके बाद पुलिस ने इस हत्याकांड में आरोपी बेटे समेत 4 चार लोगों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया.
संवाददाता ने बताया कि मृतक की पहचान सोहनलाल यादव के तौर पर हुई है. वो एक किसान था. उसकी हत्या गला घोंटकर की गई थी. वह लखनऊ के मलिहाबाद में वाजिद नगर गांव का रहने वाला था. उसका शव मवेशियों के लिए बने हाते में तख्त पर पड़ा मिला था. उसके बेटे ने पुलिस को सूचना देकर बुलाया था और पुलिस ने उसकी तहरीर के आधार पर हत्या का केस दर्ज कर लिया था.शव की जांच के दौरान बॉडी पर 8 जगह चोट के निशान मिले, मगर किसी को ये बात मालूम नहीं थी कि कातिल उसका बेटा ही है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी तो सर्विलांस की मदद से मिले इनपुट और क्राइम टीम की जांच में साजिश की परतें खुलने लगीं