# लखनऊ में ब्लैक स्पॉट चौराहों पर काम शुरू : 23 जगहों पर ‘टेक्सचर सरफेसिंग’ से किया जा रहा काम

लखनऊ : (मानवीय सोच)  सड़क हादसे में बचने के लिए 23 चौराहे पर काम शुरू हो गया है। ब्लैक स्पॉट घोषित हो चुके इन चौराहों पर ‘‘टेक्सचर सरफेसिंग’’ के माध्यम से काम कराया जा रहा है। IIT दिल्ली और BHU से लखनऊ में ब्लैक स्पॉट चौराहों की ऑडिट कराई गई थी। उनकी सुझाव के बाद लोक निर्माण विभाग ने ‘टैक्सचर सरफेसिंग’ का कार्य करा रहा है। इससे दुर्घटनाओं को रोका जा सके। लखनऊ में सैकड़ों लोग हर साल इन चौराहों पर घायल होते है।

6 मीटर लंबा कट स्टोन लगाया जा रहा

टेक्सचर सरफेसिंग के तहत अति व्यस्त चौराहे जो ब्लैक स्पॉट घोषित हैं। आवागमन के मार्गो पर रोड की पूरी चौड़ाई में एवं मार्ग के 6.00 मीटर लम्बाई ‘कट स्टोन’ सीमेंट मसाले में लगाया जाता है एवं सीमेंट कंक्रीट मसाले से दोनों ओर रैंप बनाया जाता है। इस निर्माण विधा से राजधानी दिल्ली के कई जंक्शन पर टेक्सचर सरफेसिंग का कार्य कराया गया है।इस टेक्सचर सरफेसिंग से 10-20 मीटर दूर बिटुमिनस कार्य से रोड की पूरी चौड़ाई में एवं 5 मीटर लम्बाई में 10 सेमी. ऊॅचा स्पीड टेबिल बनाया जा रहा एवं दोनों तरफ 1.70 मीटर लम्बाई में रैम्प से जोड़ा जा रहा है।