लखनऊ (मानवीय सोच) शासन स्तर पर उच्च शिक्षा विभाग ने कुलसचिव, सहायक कुलसचिव व परीक्षा नियंत्रक स्तर के 14 अधिकारियों का तबादला कर दिया है। इसके तहत छत्रपति शाहू जी महाराज विवि कानपुर के कुलसचिव अनिल कुमार यादव को लखनऊ विश्वविद्यालय का कुलसचिव बनाया गया है। वहीं लखनऊ विवि के कुलसचिव विनोद कुमार सिंह का तबादला इसी पद पर डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि आगरा में किया गया है। वहीं कानपुर विवि में रिक्त कुलसचिव के पद का अतिरिक्त कार्यभार वहीं के परीक्षा नियंत्रक अंजनी कुमार मिश्र को सौंपा गया है।
अन्य में ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय, लखनऊ के कुलसचिव संजय कुमार का तबादला इसी पद पर प्रो.राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) विवि, प्रयागराज में किया गया है जबकि प्रयागराज में तैनात शैलेश कुमार शुक्ल को कुलसचिव, संपूर्णानंद संस्कृत विवि वाराणसी के पद पर भेजा गया है। वहीं वाराणसी के कुलसचिव ओमप्रकाश को आगरा विवि का परीक्षा नियंत्रक बनाया गया है, जबकि आगरा में तैनात परीक्षा नियंत्रक अजय कृष्ण यादव को लखनऊ के ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती विवि में कुलसचिव बनाया गया है। आगरा विवि के कुलसचिव संजीव कुमार सिंह महात्मा ज्योतिबाफुले रुहेलखंड विवि बरेली के परीक्षा नियंत्रक होंगे, जबकि सिद्धार्थ विवि कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर के कुलसचिव राकेश कुमार को दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विवि के परीक्षा नियंत्रक पद पर स्थानांतरित किया गया है। गोरखपुर में परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र सिंह को सिद्धार्थनगर में कुलसचिव बनाया गया है। वहीं लखनऊ विवि के सहायक कुलसचिव राकेश कुमार मिश्र और आगरा विवि के सहायक कुलसचिव अजय कुमार गौतम का का तबादला इसी पद पर कानपुर में किया गया है। कानपुर विवि के सहायक कुलसचिव अजीत प्रताप सिंह का वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विवि जौनपुर और कानपुर के ही ज्ञानेंद्र कुमार का तबादला जननायक चंद्रशेखर विवि, बलिया में सहायक कुलसचिव पद पर किया गया है।