गोरखपुर : (मानवीय सोच) वंदे भारत एक्सप्रेस पर एक फिर पथराव हुआ है। सोमवार की रात लखनऊ से गोरखपुर आ रही ट्रेन के ई वन कोच के सीट नंबर 13 और 14 के बीच खिड़की पर किसी ने पत्थर चला दिया। इससे शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। इसकी सूचना पर रेलवे प्रशासन जांच में जुटा है।
पूर्वाेत्तर रेलवे ने ट्रेन की सुरक्षा को और बढ़ाने का फैसला लिया है। ट्रेन के क्षतिग्रस्त रैक की मरम्मत पूर्वोत्तर रेलवे के कोच एंड डिपो में होगी। लखनऊ से लौट रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन रात करीब 11:00 बजे गोरखपुर आ रही थी। तभी किसी ने पत्थर चला दिया। पत्थर लगने से तेज आवाज हुई तो यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।
इसके पूर्व 11 जुलाई को अयोध्या के पास भी ट्रेन पर पथराव हुआ था। हालांकि रेलवे प्रशासन की ओर से अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।