# लखीमपुर खीरी के पलिया में हुआ हादसा, अटक गईं 80 सवारियों की सांसें

लखीमपुर : (मानवीय सोच) पलियाकलां क्षेत्र में पलिया भीरा मार्ग पर शारदा नदी पुल पर रविवार को दो निजी बसों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में छह लोग घायल हो गए। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से इलाज के बाद सभी को घर भेज दिया गया है। दोनों बसों में लगभग 80 लोग सवार थे। 

पलिया से निजी बस सवारियों को लेकर लखीमपुर जा रही थी। शारदा पुल पर लखीमपुर से आ रही दूसरी बस से उसकी टक्कर हो गई। टक्कर होते ही दोनों बसों में चीख-पुकार मच गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की दोनों बसें आगे से बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे से यात्रियों की सांसें अटक गई थीं। उन्होंने कहा कि गनीमत रही कि टकराने के बाद दोनों बसें पुल पर रुक गईं। अन्यथा बड़ा हादसा हो जाता, क्योंकि शारदा नदी उफान पर बह रही है। 

ये यात्री हुए घायल

  • प्यारेलाल पुत्र हजारी (65) निवासी निघासन
  • सुशीला पत्नी रमेश (45) निवासी जनपुरवा भीरा
  • काजोल पत्नी मूलचंद्र (55) निवासी पहाड़ापुर मलूकापुर भीरा
  • अमरीक कौर पत्नी बलविंदर सिंह (50) निवासी गंगानगर तिकुनियां
  • महेंद्र सिंह पुत्र कल्याण सिंह (45) मोहल्ला किसान 2, पलिया
  • शोभित पुत्र महेश प्रसाद (22) निवासी कंधरहिया मझगईं