नोएडा : (मानवीय सोच) एक आवासीय परिसर में बृहस्पतिवार को लिफ्ट का तार टूट जाने के कारण उसमें फंसी 73 वर्षीय महिला की संभवतः हृदय गति रुकने से मौत हो गई। लिफ्ट का तार टूट जाने के कारण महिला झटका लगने से उसके फर्श पर गिर गई थी। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि लिफ्ट जमीन से नहीं टकराई, बल्कि इमारत के मध्य की मंजिलों के बीच फंस गई। उन्होंने कहा कि बहुमंजिला सोसाइटी में हुई इस घटना के बारे में विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है।
अधिकारी ने प्रारंभिक निष्कर्ष का हवाला देते हुए कहा कि जब लिफ्ट का तार टूटा तब महिला उसमें अकेली थी और अचानक तार टूटने से लगे झटके के कारण वह नीचे लिफ्ट में फर्श पर गिर गई। पुलिस ने एक बयान में कहा, ‘‘आज सेक्टर 142 थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर 137 स्थित पारस टिएरा सोसाइटी में लिफ्ट का तार टूटने से उसमें मौजूद एक महिला बेहोश हो गई। महिला लिफ्ट में अकेली थी। उसे फेलिक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।” घटना शाम करीब साढ़े चार बजे हुई और एक घंटे बाद अस्पताल में महिला की मौत हो गई।