# लोकसभा चुनाव 2024 : आठ लाख कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग देगी भाजपा

लखनऊ : (मानवीय सोच) लोकसभा चुनाव में यूपी की सभी 80 सीटों पर जीत दर्ज करने के लिए भाजपा ने मेगा प्लान तैयार किया है। पार्टी इसके लिए आठ लाख लोगों को प्रशिक्षण देगी। प्रदेश की सभी 80 सीटों पर विस्तारक तैयार किए जाएंगे। इसकी कार्ययोजना तैयार हो चुकी है। इन कार्यकर्ताओं को नगर निगम से लेकर नगर पंचायत में ट्रेनिंग दी जाएगी।

गाजियाबाद में 5 और 6 अगस्त को कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। 7 और 8 अगस्त को 67 जिला पंचायत अध्यक्षों का प्रशिक्षण हरियाणा में होगा। इसी क्रम में 12 और 13 अगस्त को अयोध्या में अवध क्षेत्र के कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण होगा। 19 और 20 अगस्त को गोरखपुर में गोरखपुर क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम तय किया गया है। 19 और 20 अगस्त को बिठूर में कानपुर क्षेत्र की ट्रेनिंग होगी और 21 अगस्त को वाराणसी में काशी क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा।