# लोहिया संस्थान में दलालों का जाल : इमरजेंसी से मरीज को निजी अस्पताल ले गया, 4 दिन में थमाया 2 लाख का बिल

लखनऊ : (मानवीय सोच)  लाख दावों के बावजूद सरकारी अस्पतालों और चिकित्सा संस्थानों में दलालों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। दलाल खुलेआम तीमारदारों को अपने जाल में फंसाकर मरीजों की शिफ्टिंग करा रहे हैं। ऐसे ही एक मामले में लोहिया संस्थान परिसर की इमरजेंसी से तीमारदारों को मरीज का सस्ता और बेहतर इलाज कराने का झांसा देकर दलाल गोमतीनगर के एक निजी अस्पताल ले गया।

दलाल निजी अस्पताल ले गया, वहां 4 दिन 2 लाख का बिल थमाया

​​​​बलरामपुर के भगौतीगंज निवासी देवमणि पाठक को झटके आ रहे थे। जिला अस्पताल के डाक्टरों ने मरीज को लोहिया संस्थान रेफर कर दिया। तीमारदार 4 दिन पहले मरीज को लोहिया की इमरजेंसी लेकर पहुंचे। इसी बीच इमरजेंसी के अंदर पहुंचे एक दलाल ने तीमारदारों को सस्ता और बेहतर इलाज का झांसा देकर अपने चंगुल में फंसा लिया। पहले उन्हें बताया गया था कि 20-30 हजार रुपए में पूरा इलाज हो जाएगा। फिर मरीज को गोमती नगर हुसड़िया चौराहा स्थित निजी हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया।