मेरठ : (मानवीय सोच) मानसून विदा होने का समय आ गया, लेकिन जाने से पहले एक बार फिर से मानसून भिगोएगा। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो 15-16 सितंबर को फिर बारिश के असार हैं। बारिश के बाद पिछले दो दिन में तापमान में सात डिग्री तक की बढोतरी हुई। दिन और रात दोनों गर्म रहे। मौसम कार्यालय पर दिन का अधिकतम तापमान 34.3 डिग्री व रात का न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया, लेकिन मानसून के विदा होने से पहले मौसम में फिर से बदलाव के आसार हैं।
सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डाॅ. यूपी शाही का कहना है कि 13 से 16 सितम्बर को अमरोहा, मुरादाबाद, बरेली रामपुर, पीलीभीत बिजनौर व सहारनपुर में मध्यम वर्षा के आसार हैं, जबकि, 15 से 16 सितंबर को मेरठ, मुजफ्फरनगर शामली व आसपास के क्षेत्रों में हल्के से मध्यम वर्षा के आसार हैं।