विधान परिषद की कार्यवाही में हिस्सा लेने से पहले सोमवार को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अधीन वाले गृह विभाग की बैठक लेकर चौंका दिया है। बैठक में एसीएस गृह दीपक कुमार और डीजीपी प्रशांत कुमार समेत शीर्ष अधिकारी शामिल रहे। उन्होंने इसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर प्रसारित करके अधिकारियों को कानून-व्यवस्था को लेकर कई निर्देश देने की बात भी कही है। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य लोकसभा चुनाव के बाद से चर्चा में हैं। नए घटनाक्रम ने एक बार फिर हलचल मचा रखी है। उपमुख्यमंत्री ने गृह विभाग के शीर्ष अधिकारियों की बैठक को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ भाजपा और प्रदेश भाजपा को भी टैग किया है। लेकिन, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को टैग नहीं किया है।
