लखनऊ (मानवीय सोच) यूपी विधान परिषद में नेता सदन और जल शक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा कि बुलडोजर बोलता नहीं है, बोलती बंद करता है। बुलडोजर से तकलीफ उन्हें होती है जो माफिया के हिमायती हैं। सरकार की अपराध और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। वे विधान परिषद में राज्यपाल के अभिभाषण पर हुई चर्चा का जवाब दे रहे थे।
उन्होंने कहा कि सपा शासन में 2012 से 2017 के बीच 700 बड़े दंगे हुए। हर तीसरे दिन दंगा होता था। गाड़ियां चोरी करने वालों को सपा का संरक्षण होता था। कोसी कला से लेकर जवाहर बाग तक के दंगों को भुलाया नहीं जा सकता। जब मुजफ्फरनगर में दंगा हो रहा था उस समय अखिलेश यादव लखनऊ में शाम-ए-अवध का लुत्फ ले रहे थे। लेकिन योगी सरकार के पांच साल के कार्यकाल में एक भी दंगा नहीं हुआ। आज महिलाएं निडर होकर घर से निकलती हैं। लखनऊ में 12 बजे रात में भी लड़कियां रेस्टोरेंट से खाना खाकर अकेले चलती हैं। अब अतीक, मुख्तार और नाहिद जैसे माफिया पर भी कार्रवाई होती है।
अब ईद और दीवाली पर सभी को बराबर मिलती है बिजली
उन्होंने कहा कि बिजली का मुद्दा वे लोग उठा रहे हैं जिनके शासन में सिर्फ दो जिलों में ही 24 घंटे बिजली आती थी। क्योंकि ये जिले वीआईपी थे। 2017 के बाद योगी सरकार की नजर में प्रदेश के सभी 25 करोड़ लोग वीआईपी हो गए। अब सभी को बिना भेदभाव बिजली मिल रही है। सपा शासन में एक वर्ग विशेष के त्यौहारों पर बिजली दी जाती थी। हिंदुओं के त्योहारों पर बिजली नहीं आती थी। अब ईद और दीवाली दोनों त्यौहारों पर सभी को बराबर बिजली मिलती है। सरकार बड़े पैमाने पर टैबलेट और स्मार्ट फोन बांट रही है। इसमें धर्म, जाति और क्षेत्र नहीं देखा जा रहा है। सरकार ने किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाया है। सरयू परियोजना जो 40 वर्ष से अटकी हुई थी उसे भाजपा सरकार ने पूरा किया और लाखों एकड़ जमीन सिंचित हुई।
सत्ता की लालच में नोएडा से मुंह फेरा
स्वतंत्रदेव ने सपा मुखिया अखिलेश यादव पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि वे सीएम रहते हुए नोएडा सिर्फ इसलिए नहीं गए कि कहीं उनकी कुर्सी न चली जाए। योगी ने इस मिथक को भी तोड़ा उन्होंने कुर्सी की परवाह नहीं की, उन्होंने देश की जनता की परवाह की। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का जिक्र करते हुए नेता सदन ने कहा कि सपा नेता कहते हैं कि यह उनका प्रोजेक्ट था। लेकिन न जमीन का अधिग्रहण हुआ था और न ही अन्य औपचारिकताएं पूरी की गई थीं। लगता सपने में ही इन्होंने इसे पूरा कर दिया था। कल को यह कहेंगे कि राम मंदिर भी इन्होंने ही बनवाया था। सच तो यह है कि सपा ने एक भी योजना को पूरा नहीं किया।
ध्वनितमत से पारित हुआ धन्यवाद प्रस्ताव