ब्रेकिंग न्यूज़
छांगुर बाबा पर दोहरी मार: कोठी ढही, अब बुलडोजर खर्च की वसूली‘स्कूल चलो अभियान’ को बढ़ावा: यूपी सरकार देगी ₹1200 की आर्थिक सहायताब्रेकिंग: लंदन एयरपोर्ट पर विमान क्रैश, भीषण धमाके के साथ लगी आग, सभी उड़ानें रद्द7 साल की शादी के बाद साइना नेहवाल और पारूपल्ली कश्यप का रिश्ता खत्मरोज़गार मेला 2025: पीएम मोदी ने 51,000 युवाओं को सौंपे नियुक्ति पत्रबिहार वोटर लिस्ट में नेपाल-बांग्लादेश के नागरिक! चुनाव आयोग की जांच में खुलासाअमित शाह और रेखा गुप्ता ने लॉन्च किया ₹9,000 करोड़ का यमुना सफाई अभियान‘मलिक’ रिलीज़ : राजकुमार राव की दमदार अदाकारी और सिस्टम से टकराती एक आम आदमी की कहानीआज गोरखनाथ मंदिर में योगी आदित्यनाथ जी ने विधि विधान से रुद्राभिषेक कर प्रदेश वासियों के कल्याण की कामना कीगुजरात में फिर पुल हादसा: वडोदरा में ब्रिज गिरा, 13 लोगों की मौत।MVAG 2025: अब OLA-UBER पर और सख्ती, केंद्र ने लागू किए Motor Aggregator के सख्त नियमश्रद्धा के साथ अनुशासन भी जरूरी: कांवड़ यात्रा को लेकर सीएम योगी का अलर्ट मोडAIIMS और ICMR की स्टडी में खुलासा: हार्ट अटैक के मामलों में कोविड-19 वैक्सीन दोषी नहींभारत-चीन में उत्तराधिकारी विवाद गहराया : प्रधानमंत्री ने दलाई लामा को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी |अमेरिका में “America Party” की शुरुआत : एलन मस्क की नयी राजनीतिक पार्टीब्रिक्स सम्मेलन में लेंगे हिस्सा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्राज़ील दौरे परप्रधानमंत्री मोदी अर्जेंटीना पहुँचे, द्विपक्षीय वार्ता और वैश्विक सहयोग पर चर्चा की उम्मीदनीरव मोदी के भाई नेहल मोदी गिरफ्तार: मनी लॉन्ड्रिंग और बैंक धोखाधड़ी घोटाला‘अमरनाथ यात्रा’ में रामबन में भीषण बस टकराव, 36 ‘श्रद्धालु घायल”‘उम्मीद पोर्टल’ की हुई शुरुआत, अब वक्फ संपत्ति पर अवैध कब्जा करना हुआ नामुमकिन

वीडियो में रिकॉर्ड हुआ मौनी रॉय का ऊप्स मोमेंट, लोग बोले- ऐसे कपड़े क्यों पहनते हो?

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस मौनी रॉय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में मौनी रॉय डिजायर ड्रेस पहने कैमरे से दूर भागती नजर आ रही हैं. हालाँकि, जैसे ही वह कार में बैठती है, वह गलती से ऊप्स मोमेंट का शिकार हो जाती है जो कैमरे में रिकॉर्ड हो जाता है।

ऑप्स मोमेंट की शिकार बनीं मौनी
हालांकि, इस वीडियो में मौनी रॉय अपने फैन्स के साथ बातचीत करती और पपराजी को पोज देती नजर आ रही हैं। लेकिन वीडियो में साफ दिख रहा है कि मौनी रॉय इस आउटफिट के साथ कंफर्टेबल नहीं हैं. एक्ट्रेस के इस वीडियो पर कई लोगों ने उन्हें ट्रोल किया है. इस तरह का आउटफिट पहनने पर लोगों ने मौनी रॉय की निंदा की है।

कमेंट बॉक्स में लोगों ने जमकर बरसे
एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा, ‘एक तरफ बालों से और दूसरी तरफ हाथ से छुपाएं। वे ऐसे कपड़े क्यों पहनते हैं जिनमें वे सहज महसूस नहीं करते? एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, ‘आप ऐसे कपड़े क्यों पहनते हैं जिन्हें बार-बार छुपाना पड़ता है।’ इसी तरह एक यूजर ने लिखा, ‘ऐसे कपड़े क्यों पहनें जब बार-बार खुद को ढंकना पड़े? क्या यही है हमारी संस्कृति?

लोग लगा रहे हैं ऐसे आरोप
इसी तरह कई लोगों ने मौनी रॉय के आउटफिट पर सवाल उठाए हैं और कमेंट सेक्शन में उन पर कल्चर खराब करने का आरोप लगाया है. आपको बता दें कि मौनी रॉय ने लंबे समय तक कई टीवी शोज में काम किया है और अब वह बड़े पर्दे पर फोकस कर रही हैं. पिछले कुछ सालों में उन्होंने कई बड़े स्टार्स के साथ फिल्में की हैं।

Source- Agency News

Scroll to Top