उत्तर प्रदेश : (मानवीय सोच) लखनऊ में अपनी तरह के अनूठे खेल आयोजन खेल खिलाड़ी उत्तर प्रदेश बालिका ओलंपिक खेल की शुरुआत केडी सिंह बाबू स्टेडियम में हो गयी। उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ व अमर उजाला के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय इन खेलों के पहले दिन हैंडबॉल, फुटबॉल, वॉलीबाल व हॉकी के मुकाबले खेले गए।
केडी सिंह बाबू स्टेडियम में खेले गए हैंडबॉल के मुकाबलों में अयोध्या, गोरखपुर व वाराणसी मंडल की टीमों ने जीत दर्ज की। वहीं वॉलीबाल में लखनऊ मंडल ने अलीगढ़ की टीम को 25-12, 15-18 से मात देकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की।