सोनाक्षी सिन्हा 23 जून को मुंबई में बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल के साथ शादी करेंगी और दोनों करीब 7 सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं औऱ खबरें यहां तक थी कि दोनों लिव इन में भी रहते थे. कल यानि की 20 जून से दोनों के शादी का जश्न शुरू हो गया है और कल उनके घर पर हल्दी हुई है. इसी दौरान पिछले कुछ हफ्तों से खबरें आ रही थीं कि सोनाक्षी का परिवार इस शादी से खुश नहीं है और खासकर एक्ट्रेस के पिता इससे खासे नाराज चल रहे हैं. ऐसे में अब कल देर रात शत्रुघ्न सिन्हा की एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो अपने होने वाले दामाद के संग हंसते हुए नजर आ रहे हैं और इसने सारी अफवाहों पर विराम लगा दिया है.
सोनाक्षी सिन्हा 23 जून को जहीर इकबाल से शादी करने वाली हैं और कल सोनाक्षी हल्दी की रस्म उनके बांद्रा स्थित घर में होने वाली थी. ऐसे में अटकलें लगाई जा रही हैं कि शत्रुघ्न सिन्हा इस हल्दी में मेहमानों के बीच शामिल रहे. फोटो में शत्रुघ्न ट्रेडिशनल आउटफिट में नजर आ रहे हैं. इस फोटो को भारतीय एस प्रधान ने अपने ट्विटर पर शेयर की हैं. उन्होंने इस फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- दुल्हन के पिता के साथ शत्रुघ्न सिन्हा, और सोनाक्षी के ‘मामा’ पहलाज निल्हानी से थोड़ी देर पर पहले चैंबर पर मुलाकात हुई. फोटो के आखिरी लाइन में उन्होंने लिखा ‘सिन्हा परिवार में जश्न का समय है!’
