# शिक्षामित्र दिखाएंगे ताकत : समायोजन-वेतन वृद्धि के लिए बड़ी रैली का आयोजन

लखनऊ : (मानवीय सोच)  शिक्षामित्रों के समायोजन, वेतन वृद्धि आदि मांगों को लेकर अभी तक कोई कार्यवाही न किए जाने से उनमें काफी नाराजगी है। इनके साथ ही अन्य मांगों को लेकर शिक्षामित्र, उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के बैनर तले 18 अक्तूबर को राजधानी में एक बार फिर दम दिखाएंगे। 18 अक्तूबर को ईको गार्डेन में रैली आयोजित की जाएगी।

इसके माध्यम से वह शिक्षामित्रों की नियमावली में संशोधन कर समायोजन, समायोजन प्रक्रिया पूर्ण होने तक 62 वर्ष की सेवा, सम्मानजनक वेतनमान, मृतक शिक्षामित्रों के परिवार को आर्थिक सहायता देने, आश्रितों को नियुक्ति देने की मांग करेंगे। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष शिव कुमार शुक्ला ने कहा कि इसी के साथ शिक्षामित्रों को मूल विद्यालय में वापसी, महिला शिक्षामित्रों को उनके ससुराल के पास तैनाती, टीईटी पास शिक्षामित्रों को नियमों में शिथिलता देते हुए सहायक अध्यापक बनाने का मुद्दा उठाएंगे।