शिमला में स्थित संजौली मस्जिद इन दिनों काफी विवादों में है. दरअसल, इस मस्जिद के कुछ हिस्से को गिराने का आदेश कोर्ट ने दे दिया है. कोर्ट के आदेश के मुताबिक, मस्जिद की ऊपरी तीन मंजिलें अवैध रूप से बनाई गई थीं, इसलिए इन्हें तोड़ा जाएगा. ये फैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि मस्जिद का निर्माण करते समय कई नियमों का उल्लंघन किया गया था. इस फैसले के बाद इलाके में तनाव की स्थिति है और प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. शनिवार (6 अक्टूबर ) को कोर्ट के आदेश के मुताबिक संजौली मस्जिद की तीन मंजिलों को दो महीनों के अंदर तोड़ा जाएगा. आपको बता दें कि पिछले कई समय ये मस्जिद अवैध निर्माण को लेकर विवादों में बनी हुई है. लेकिन अब कोर्ट ने इस फैसले को सुनाते हुए सभी विवादों पर पूर्ण विराम लगा दिया है. जानकारी के मुताबिक संजौली मस्जिद का निर्माण साल 2009 में शुरू हुआ था. साल 2010 आते-आते मस्जिद के निर्माण पर विवाद शुरू हो गया
