# शिवपाल के करीबियों का सपा से हुआ मोह भंग!

उत्तर प्रदेश : (मानवीय सोच)  लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर राजनीतिक दल अपना-अपना कुनबा बढ़ाने में जुटे हैं. वहीं दूसरी ओर नेता भी उसी पाले में जा रहे हैं, जहां उनको अपना भविष्य सुरक्षित नजर आ रहा है. इस बीच खबर सामने आ रही है कि सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव के करीबी दिनेश सिंह सहित तमाम सपा नेता जल्द ही कांग्रेस का हाथ थामने जा रहे हैं. इतना ही नहीं इन करीबियों ने सपा में तवज्जो न मिलने का आरोप भी लगाया है. तीन अक्टूबर को कांग्रेस कार्यालय में एक कार्यक्रम होने जा रहा है, इसी मौके पर पूरब से पश्चिम तक के सपा के तमाम नेता कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करेंगे.

बता दें कि, सपा द्वारा मैनपुरी लोकसभा का उपचुनाव जीतने के बाद प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) के संस्थापक शिवपाल सिंह यादव ने अपनी पार्टी का सपा में विलय कर लिया था. इसी के साथ ये उम्मीद जताई जा रही थी कि प्रसपा के सभी नेताओं को सपा में समायोजित कर लिया जाएगा और उनको भी उनके हिसाब से कहीं न कहीं पद दिया जाएगा