# शिवपाल के निजी सचिव को थाने में बैठा

लखनऊ : (मानवीय सोच)  वाहन चेकिंग के दौरान गौतमपल्ली थाने की पुलिस से सपा नेता शिवपाल यादव के निजी सचिव अंकुश शर्मा का विवाद हो गया। उनको पकड़कर थाने लेकर गई। जानकारी होते शिवपाल यादव अपने समर्थकों सहित पहुंच गये। थाने के बाहर काफी देर तक हंगामा होता रहा। उन्होंने अंकुश को छुड़ाकर साथ ले गये। आरोप है कि पुलिस कार में असलहा रखकर फंसाने की कोशिश कर रही थी।

गौतमपल्ली थाने में तैनात दरोगा धीरेंद्र यादव टीम के साथ बृहस्पतिवार रात 9 बजे सपा कार्यालय के पास वाले चौराहे पर वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री व सपा नेता शिवपाल यादव के निजी सचिव अंकुश शर्मा अपनी आई-20 कार से निकले।

पुलिस ने कार रोकने का प्रयास किया। लेकिन उन्होंने रफ्तार बढ़ा दी। दरोगा के मुताबिक कुछ दूरी पर बंदरियाबाग रेलवे क्रासिंग बंद होने के कारण कार रूक गई। पुलिस ने कार चालक अंकुश से कागजात मांगे। इस पर वहां कहासुनी होने लगी। आरोप है कि पुलिस टीम से अंकुश ने अभद्रता की। इसी बीच थाने से भी टीम पहुंच गई। अंकुश को थाने लेकर गये।