राजगढ़ (मानवीय सोच) मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार अब यूपी की योगी सरकार के नक्शे कदम पर चल रही है. यहां भी सरकार अब ऑन द स्पॉट सजा दे रही है. ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले से आया जहां एक छेड़खानी के आरोपी के घर पर बुलडोजर चला दिया गया. प्रदेश में पहले भी रेप के आरोपियों के घर पर एमपी के सीएम शिवराज सिंंह चौहान उनके घरों पर बुलडोजर चलवा चुके हैं.
छात्रओं के साथ करता था अश्लील हरकत
दरअसल, राजगढ़ जिले में मानां गांव के शासकीय स्कूल में पढ़ाने वाली एक लेडी टीचर के ड्राइवर ने स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं के साथ अश्लील हरकतों को अंजाम दिया. छात्राओं ने बताया कि ड्राइवर उन्हें गलत तरीके से छूता है. इस मामले में कुरावर थाना में पीड़ित छात्राओं ने ड्राइवर की थाने में शिकायत की थी.
रासुका कानून के तहत भी हुई कार्रवाई
पुलिस ने इस मामले में तत्काल संज्ञान लिया और नरसिंहगढ़ के रहने वाले रफीक अहमद के खिलाफ आईपीसी की धारा 450, 375(सी), 376, 354, 354 (क) एवं 9/10 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया. मामले में गंभीरता से संज्ञान लेकर आरोपी के विरुद्ध रासुका कानून के तहत भी कार्रवाई की गई है.
बुलडोर से गिरा दिया गया अवैध अतिक्रमण
पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी ड्राइवर और स्कूल टीचर को अरेस्ट कर लिया. इतना ही नहीं, प्रशासन ने आरोपी के अवैध अतिक्रमण पर जेसीबी चलाते हुए उसे गिरा दिया गया.