अयोध्या : (मानवीय सोच) श्रीराम जन्मभूमि मंदिर का निर्माण कार्य जोरों पर है. भूतल बनकर तैयार हो गया है और अब प्रथम तल का काम चल रहा है दीवारों पर नक्काशी हो रही है. वहीं, श्रीराम के इस मंदिर में अन्य मंदिर भी बनकर तैयार हो रहे हैं. इन्हीं में से एक मंदिर में एमपी से भेजा जा रहा विशालकाय शिवलिंग भी स्थापित होगा. यह शिवलिंग प्राकृतिक है. ओंकारेश्वर 12 ज्योतिर्लिंग में से एक और यह एमपी के खंडवा जिले से स्थित है.
दरअसल, ओंकारेश्वर के पास मौजूद बिल्लोरा खुर्द के नजर निहाल आश्रम में महामंडलेश्वर श्री नर्मदानंद जी सानिध्य में 4 फीट ऊंचे और 600 किलो प्राकृतिक शिवलिंग का पूजन किया गया. नर्मदानंद जी महाराज का कहना है कि अयोध्या में रामलला मंदिर परिसर में राम मंदिर के विग्रह के चारों ओर बन रहे 14 फीट चौड़े परकोटे के 6 मंदिरों में से एक मंदिर में मध्य प्रदेश के ओंकारेश्वर क्षेत्र के 4 फीट ऊंचे प्राकृतिक शिवलिंग स्थापित होंगे.