जम्मू कश्मीर : (मानवीय सोच) आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत तीन दिवसीय दौरे पर जम्मू कश्मीर पहुंचे हैं. इस दौरान आरएसएस चीफ ने कहा कि जो लोग समाज को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं, देश को ऐसे लोगों से निपटना बहुत जरूरी है. उन्होंने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि हमेशा अहिंसक, करुणावान, लचीलापन होने के महत्व पर भी बल देना चाहिए.
आरएसएस चीफ ने अहिंसा के रास्ते पर चलने की बात तो कही, लेकिन यह भी कहा कि जो लोग समाज और राष्ट्र को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं, देश की एकता और अखंडता को खत्म करना चाहते हैं, उनसे निपटने के लिए जो भी तरीका हो, उसे खुलकर अपनाना चाहिए. भागवत ने आगे कहा कि जिस तरह से गरीबों की मदद के लिए लोग पैसा देते हैं, ठीक उसी तरह से कमजोरों की रक्षा के लिए शक्ति का इस्तेमाल किया जाना चाहिए.