# संजय गांधी अस्पताल के सीईओ व तीन डॉक्टरों पर केस

अमेठी : (मानवीय सोच) संजय गांधी अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर में बेहोश हुई महिला की इलाज के दौरान मौत के मामले में पुलिस ने आखिरकार अस्पताल सीईओ व तीन चिकित्सकों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज हुआ है। अस्पताल गेट के सामने रविवार की भोर तक प्रदर्शन चला। एसडीएम और सीओ ने तहरीर पर केस दर्ज करने और मांग पत्र को शासन स्तर तक भेजकर मदद कराने का आश्वासन दिया। इसके बाद परिजन घर गए और गांव में अंतिम संस्कार किया।

कोतवाली क्षेत्र मुसाफिरखाना के गांव पांडेय का पुरवा मजरे राम शाहपुर निवासी अनुज शुक्ला की पत्नी दिव्या को 14 सितंबर को पथरी का ऑपरेशन करने के लिए संजय गांधी अस्पताल लाए थे। ऑपरेशन थिएटर के अंदर एनेस्थीसिया लगाने के बाद दिव्या कोमा में चली गई उसके बाद होश नहीं आया। आनन-फानन उसे लखनऊ स्थित मेदांता अस्पताल लाया गया। जहां उसकी मौत हो गई। घटना से आक्रोशित परिजन व ग्रामीण शनिवार देर शाम शव लेकर सीधे मुंशीगंज अस्पताल पहुंचे और शव रखकर प्रदर्शन किया।