संपत्ति विवाद में भांजे ने मामा-मामी की गोली मारकर की हत्या

लखनऊ के इन्दिरानगर में मंगलवार देर शाम संपत्ति विवाद में भांजे ने मामा-मामी की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद हत्यारोपी मौके से भाग निकला। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच करने में जुटी है। इन्दिरानगर के सेक्टर-20 तकरोही जयनगर इलाके में राजेंद्र सिंह पत्नी सरोज सिंह और बेटे सरवन सिंह के साथ रहते थे। मंगलवार रात करीब 9:30 बजे भांजा अभिषेक घर पहुंचा और परिवार पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।

घटना में राजेन्द्र, पत्नी सरोज व बेटा सरवन गोली गलने से घायल हो गए। आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान राजेन्द्र व उनकी पत्नी सरोज की मौत हो गई। जबकि, बेटे सरवन की हालत नाजुक बनी हुई है।इलाके के लोगों का कहना है कि आरोपी नाबालिग भांजे ने एकाएक घर में घुसकर परिवार वालों पर कई राउंड फायरिंग कर दी। गोलियों की आवाज से पूरा इलाका गूंज उठा। लोगों दहशत में आकर अपने घरों के अंदर घुस गए और पुलिस को इसकी जानकारी दी। हालांकि, तब तक आरोपी वहां से भाग चुका था।